भारत के पूर्व प्रधान मंत्री एवं किसानों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह द्वारा स्थापित लोक दल में रहकर देश के अनेक नेताओं ने राजनीति की. ये लोग आज पार्टी से अलग होकर विभिन्न राजनैतिक दलों के माध्यम से राजनीति कर रहे हैं . लेकिन चौ. साहब का लोकदल परिस्थितिओं से मुकाबला करने को आज भी अपने सिद्धांतों पर अटल खड़ा है .
No comments:
Post a Comment